विवादित जमीन पर उत्तर भारतीय भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित ?

मीरा भाईंदर : मीरा रोड स्थित एक निजी जमीन पर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी महाराज के शुभ कर कमलों द्वारा 'श्री गंगोत्री उत्तर भारतीय भवन' का भूमिपूजन कार्यक्रम 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन आयोजित किए जाने की जानकारी विधायक गीता जैन ने दी है। परंतु जिस निजी जमीन पर यह भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है उस जमीन के संदर्भ में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है।

मीरा रोड के पूनम गार्डन परिसर स्थित सर्वे क्रमांक 456/1 और 459/1 (जूना) मौजे नवघर की निजी जमीन पर विधायक गीता जैन द्वारा उत्तर भारतीय भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा है। परंतु इसी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने के मामले में सन 2016 में जमीन मालिक नरेश शाह की शिकायत पर सुनील जैन, विनोद पटेल समेत अन्य लोगों के विरुद्ध मीरा रोड पुलिस थाने में आईपीसी की धारा ४४७, १४३, १४७, १४९, ५०४, ५०६ और ४२७ के तहत मामला दर्ज है। 


साथ ही अक्टूबर 2020 के दरम्यान सुनील जैन एवं विनोद पटेल ने कुछ तथाकथित गुंडों के सहरे मीरा रोड़ पुलिस थाने के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप कदम की मौजूदगी मे इसी जमीन पर जबरन कब्जा किये जाने की शिकायत खुद स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक ने राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं गृहमंत्री अनिल देशमुख से की थी। 


विधायक प्रताप सरनाइक के शिकायत पत्रानुसार यह जमीन विकासक नरेश शाह ने जमीन के पूर्व मालिक से बकायदा एग्रीमेंट कर खरीदी है जिसके बाद मीरा भाईंदर महानगरपालिका ने नरेश शाह के नाम पर प्लान पास किए है, उनकी कंपनी के नाम पर यूएलसी के आदेश है, साथ ही उनके नाम पर जिलाधिकारी कार्यालय से NA परमिशन भी है। 

फिलहाल इस जमीन के 7/12 पर सुनील जैन, प्रशांत विनोद पटेल, कुंदन जयवंत पाटिल, दयवंती कमलाकर तांगड़ी का नाम दर्ज है। साथ ही 7/12 में 1 करोड़ 20 लाख रुपयों का बोजा भी शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह विवादित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर ताबा लेने के संदर्भ में उच्च न्यायलय में नरेश शाह की याचिका दर्ज है। हालांकि, विधायक गीता जैन ने दावा किया है की इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ चुका है, उससे बढ़कर और कुछ नही हो सकता। परंतु आदेश क्या है इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। आदेश की प्रति मांगने पर भी उन्होंने खबर लिखे जाने तक साझा नही की।

मीरा भाईंदर महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि मीरा भाईंदर महानगरपालिका अभिनेता जितेंद्र कपूर के मीरा रोड स्थित प्रोजेक्ट लेआउट में हिंदी भाषी भवन का निर्माण कर रही है। इस उत्तर भारतीय भवन के निर्माण कार्य के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यह पूर्ण रूप से निजी प्रोजेक्ट है, इसमें मनपा या शासन का कोई फंड इस्तेमाल नहीं होने वाला।

हालांकि, नगररचना विभाग से जानकारी लेने पर पता चला है कि उक्त जमीन के संदर्भ में विभाग ने मंगल पुष्प बिल्डर्स एंड डेवलपर्स को पर्यावरण विभाग से एनओसी प्राप्त करने हेतु ' लेटर ऑफ इंटेंट ' (इरादा पत्र) दिनांक ११/०६/२०२४ को जारी किया है। पर्यावरण विभाग से एनओसी मिलने के बाद मनपा बांघकाम अनुमति जारी कर सकती है, फिलहाल एनओसी नही होने के कारण मीरा भाईंदर महानगरपालिका ने किसी प्रकार की बांधकाम अनुमति जारी नही की है।

इस बीच अब सवाल उठने लगे है कि 4 साल पहले जिस जमीन पर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जबरन कब्जा करने की शिकायत खुद स्थानीय विधायक प्रताप सरनाइक ने तत्कालीन मुख्यमंत्री से की थी उसी विवादित जमीन पर विधायक गीता जैन ने जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी महाराज के शुभ कर कमलों द्वारा ' श्री गंगोत्री उत्तर भारतीय भवन ' का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा है, जबकि महानगरपालिका ने उक्त जमीन पर किसी प्रकार के भवन निर्माण हेतु अभी तक कोई बांधकाम अनुमति भी जारी नही की है। 

आरोप है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधायक गीता जैन उत्तर भारतीय समाज के वोटरों को जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के हाथों इस उत्तर भारतीय भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम से लुभाने का पूर्ण प्रयास कर रही है। इससे पहले भी विधायक गीता जैन ने 12 फरवरी को उत्तर भारतीय भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम होने की घोषणा की थी परंतु बादमें ऐसा कुछ नही हुआ।


"उत्तर भारतीय भवन मीरा रोड स्थित निजी जमीन पर प्रस्तावित है, इसका पूरा खर्च हमारे द्वारा उठाया जाएगा, जमीन विवादित नही है बल्कि विवाद जानबूझकर पैदा किया गया था।फिलहाल हमें उक्त जमीन पर भवन निर्माण हेतु मनपा से लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ है, जल्दी ही पर्यावरण विभाग से एनओसी मिलने पर भवन का निर्माण किया जाएगा, निर्माण पूर्ण होने के बाद हम इसे उत्तर भारतीय समाज को गिफ्ट डीड कर सौंप देंगे"। 

- गीता जैन, विधायक, 145 मीरा भायंदर