आरक्षित जमीन पर कब्जा जमाने वाले ही मनपा के खिलाफ कर रहे आंदोलन ?
गोल्डन नेस्ट परिसर स्थित आरक्षित जमीन (आरक्षण क्रं. 214) पर SSS असोसिएट नामक कंपनी द्वारा सन 2021 मे 711 कोर्टयार्ड नामक बहुमंजीला इमारत बांधने हेतु मीरा भाईंदर महानगरपालिका से बांघकाम अनुमती प्राप्त की थी। हालांकि, उक्त जमीन 'गार्डन' के लिए आरक्षित होने के कारण मनपा ने 'एकोमोडेशन रिजर्वेशन पॉलिसी' के तहत कुछ शर्तों के साथ बांधकाम अनुमती जारी की थी।
Conditional C.C for 711 Courtyard
उक्त आरक्षित जमीन के 30 प्रतिशत हिस्से पर विकासक को अपना निजी विकास कार्य करते हुए शेष 70 प्रतिशत जमीन को सपाटीकरण कर गेट सहित वॉल बाउंड्री बांधकर मीरा भाईंदर महानगरपालिका के नाम 3 महीनों के भीतर हस्तांतरित करना अनिवार्य था, परंतु दुर्भाग्यवश आज 2 साल बीत जाने के बावजूद उक्त आरक्षित जमीन पर विकासक ने अपना कब्जा जमा रखा है। ज्ञात रहे कि SSS असोसिएट कंपनी के पार्टनर भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता है।
मिरा भाईंदर मनपा के संबंधित अधिकारियों से इस संदर्भ में जानकारी लेने पर पता चला की मनपा के नगररचना विभाग ने विकासक को रिमाइंडर लेटर भी जारी किया है। विकासक ने मनपा को आश्वासन दिया था कि हमारी इमारत का बेसमेंट का काम चालू है, प्लिंथ लेवल तक आ जाने के बाद हम प्रकिया पूरी कर देंगे। आज प्लिंथ लेवल के ऊपरी मंजिल का बांघकाम जारी है, और जमीन हस्तांतरण प्रकिया आज तक अपूर्ण है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विकासक ने शेष 70 प्रतिशत जमीन के कुछ हिस्सों पर बांधकाम सामग्री संबंधित कुछ मशीनें लगा रखी है और कुछ हिस्सों पर आज भी अनेक अतिक्रमण मौजूद है। एक तरफ भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता खुद गार्डन के लिए आरक्षित मनपा के हक़ की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे है तो वही दूसरी ओर वे मनपा के मुख्य कार्यालय पर 'मैदान बचाओ' आंदोलन का आयोजन कर रहे है।