भायंदर में बीजेपी का संवाद व टिफिन बैठक कार्यक्रम संपन्न !
मोदी @9 महाजनसम्पर्क अभियान के तहत रविवार 16 जुलाई को भायंदर पश्चिम स्थित रीना मेहता कॉलेज में मीरा भायंदर शहर जिला भाजपा द्वारा संवाद व टिफिन बैठक आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास के नेतृव मे इस बैठक मे बड़ी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने घरों से शाकाहारी नास्ते के साथ पहुचे और सबने एक साथ बैठकर इसका आनंद लिया और एक दूसरे से चर्चा की।
इस अनूठे कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप मे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे, पूर्व सांसद संजीव नाईक,(146) विधानसभा लोकसभा प्रवास संयोजक मनोहर डुमरे ,भाजपा जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास,विधायक गीता जैन एवं अन्य मान्यवर उपस्थित रहें।
प्रमुख अतिथि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कार्यकर्ताओं से संवाद साधते हुए कहा कि देश मे वैसे तो 2700 पार्टियों है ,लेकिन भाजपा उन सबसे अलग इस तरह का आयोजन कर अपने कार्यकर्ता को परिवार के सदस्य के तौर पर मुख्यधारा मे शामिल करना चाहती रहीं है। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन मे ऐसा ऐतिहासिक उपकर्म शुरू किया गया, जो अब तक किसी राजनैतिक पार्टी ने नहीं किया।
वहीं उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष एड. रवि व्यास ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास, आत्मनिर्भरता और देश का सम्मान बढ़ाने की दिशा में समर्पित भावना से काम कर रहे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम सभी को संगठित रहकर पार्टी की विचारधारा एवं लोकहित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। हम सबके लिए नेशन फर्स्ट का मिशन होना चाहिए ।