अपनी ही बहन के घर में चोरी करने वाला बदमाश क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में !


मिरारोड पूर्व स्थित 15 नंबर नंबर बस स्टॉप के पास विंगस्टोन बिल्डींग में एक महिला के घर बीते 4 नवंबर को चोरी की घटना घटी थी। महिला ने संबंधित पुलिस थाने में इस बाबत अपनी शिकायत दर्ज कराई। मिरा रोड़ पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने उक्त महिला के घर की कुंडी तोड़कर लोहे की आलमारी में पड़े 25 लाख रुपये कैश , 1 लाख 20 हजार रुपये क़ीमती सोने की चैन (30 ग्राम) और 40 हजार रुपये क़ीमती सोने के कान के झुमके (10 ग्राम) ऐसे कुल मिलाकर 26 लाख 60 हजार रुपये क़ीमती माल चुरा लिया था।

क्राइम ब्रांच यूनिट-1 (काशीमीरा) द्वारा अपराध स्थल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर तथा शिकायतकर्ता द्वारा जांच के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह था कि उक्त अपराध  शिकायतकर्ता के भाई फरमान जावेद खान जो पेशे से एक ऑटो रिक्शा चालक है , उसके द्वारा किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपनी पत्नी और बेटे और भाभी के साथ कहीं चला गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के अधिकारियों की तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर उन्हें संदिग्ध की जांच के लिए भेजा गया।  उक्त टीम को विभिन्न रेलवे स्टेशनों से प्राप्त तकनीकी जानकारी का विश्लेषण करने पर पता चला कि आरोपी गुजरात राज्य की तरफ जा रहा है। तद्नुसार, जब जांच दल आरोपी की तलाश वापी, सूरत, वलसाड क्षेत्र में तलाश कर रहे थे, तब एक टीम को आरोपी गुजरात राज्य के वलसाड में मिला और उसे 6 नवंबर को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के पास से 25,24,500 रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल हुए 06 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।