D Gang से जुड़ रहा भाजपा के पूर्व विधायक का नाम ?
मिरा भाईंदर :- पिछले कुछ दिनों में D Gang से जुड़े अनेक गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद अब मिरा भाईंदर भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता का नाम इस मामले से जुड़ता नजर आ रहा है, ऐसा हम नही बल्कि वरिष्ठ पत्रकार बलजीत परमार द्वारा उनके यूट्यूब चैनल पर डाली वीडियो के माध्यम से उन्होंने आशंका जताई है। जी हां, बलजीत परमार वही पत्रकार है जिन्होंने 1993 सीरियल बम ब्लास्ट केस में संजय दत्त का संबंध होने की खबर सबसे पहले चलाई थी। मॉरीशस से लौटने पर संजय दत्त को गिरफ्तार किए जाने से एक हफ्ते पहले वह खबर को प्रकाशित करने वाले पहले व्यक्ति थे। बताया जाता है कि पुलिसिया विभाग की अंदरूनी जानकारी उनको सूत्रों द्वारा प्राप्त हो जाती है इसलिए उनकी क्राइम रिपोर्टिंग एकदम सटीक मानी जाती है।
मिरा भाईंदर भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता से संबंधित ऐसी ही एक खुफिया जानकारी वरिष्ठ पत्रकार बलजीत परमार को उनके विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई। यूट्यूब पर डाली वीडियो में उन्होंने कहा कि मुझे मेरे सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि D Gang के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद उनसे होने वाली पूछताछ में मिरा भाईंदर भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता , मुंबई पुलिस के पूर्व ACP इसाक बागवान और एक बुकी राजेश पंजवानी के नाम सामने आये है। उन्होंने इस मामले में अब तक 46 गिरफ्तारियां होने की बात भी कही , जिसमे से कुछ लोगों को मिरा भाईंदर परिसर से भी गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात रहे की कुछ दिन पहले ही मिरा भाईंदर भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के करीबी मित्र फ़िरोज़ शेख को भी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। हालांकि मेहता के D Gang से संबंध की कोई पुख्ता जानकारी तो अब तक बाहर नही आई , लेकिन मीडिया में उनके फोटोज और वरिष्ठ पत्रकार बलजीत परमार के वीडियो ने सब जगह सनसनी मचा रखी है।
खैर, मेहता तो इन सभी बातों को गलत ठहराते हुए कह रहे है कि वह ऐसी मनगढंत कहानियों पर विश्वास नहीं करते हैं। नरेंद्र मेहता का कहना था कि जहां तक रियाज भाटी व अजय गांडा के साथ वाली मेरी तस्वीरों की बात है, तो मैं एक सामाजिक जीवन व्यतीत करता हूं और ऐसे में मेरे साथ कौन और कब तस्वीरें निकालता है, इस पर मैं ध्यान नहीं देता। खासकर रियाज भाटी व अजय गांडा का मीरा-भाईंदर शहर में हमेशा आना-जाना लगा रहता था और हो सकता है कि कभी मुझसे मिलकर ही उन्होंने तस्वीरें निकलवा ली होंगी, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि जिनके साथ मेरी तस्वीरें हैं, उनकी गतिविधियों में मैं खुद भी शामिल हूं। वैसे भी इस तरह के मामलों में मैं सलाह लेकर कानूनी कदम उठाने वाला हूं।
बलजीत परमार की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें