मिरा भाईंदर के सुप्रसिद्ध बिल्डर को गैंगस्टर रवि पुजारी की धमकी ?

मिरा भाईंदर के सुप्रसिद्ध भवन निर्माता लीना कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक दिलीप पोरवाल को कुछ दिनों पहले ही उनके भाईंदर पश्चिम स्थित कार्यालय में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चिट्ठी के माध्यम से 50 लाख रुपये देने अन्यथा उन्हे और उनके बेटे को जान से मारे जाने की धमकी दी गई थी। इस संदर्भ में पोरवाल ने भाईंदर पुलिस थाने मे अपनी शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के अनुसार यह दोनों व्यक्तियों को देश के सबसे कुख्यात गैंगस्टरों में से एक, रवि पुजारी द्वारा भेजे जाने की जानकारी दर्ज है। भाईंदर पुलिस थाने में भा.दं.वि.स. की धारा 387 एवं 34 नुसार मामला दर्ज हुआ।




पुजारी का नाम आते ही मिरा भाईंदर वसई विरार पुलिस अलर्ट हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर तुरंत क्राइम ब्रांच के सहाय्यक पुलिस आयुक्त , क्राइम ब्रांच यूनिट 1 ( काशिमिरा) एवं सेंट्रल क्राइम ब्रांच यूनिट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। सहाय्यक पुलिस आयुक्त ने घटनास्थल का मुआयना कर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 3 टीम तैयार कर उन्हें मामले की गहन जांच करने में लगा दिया।

घटनास्थल एवं आस पास के परिसरों का सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तीनों टीम की गहन जांच करने के बाद जल्द ही पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मोहम्मद इकबाल मोहम्मद अली शेख (49) (मरोलनाका, अंधेरी पूर्व का रहवासी) और लॉरेंस लिओ चेट्टियार ( साकीनाका, अंधेरी पूर्व का रहवासी) नामक दोंनो आरोपियों को रायगढ़ जिले के कर्जत तहसील अंतर्गत कशेले नामक स्थान से गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

इस बारे में मिरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त सदानंद दाते का कहना है कि, यह मामले का शुरुआती चरण है।  जबकि हम जानते हैं कि सटीक तथ्य क्या हैं, हम सबूत एकत्र करना चाहेंगे ताकि हम पूरे मामले की सच्चाई को दृढ़ता से स्थापित कर सकें।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए यह दोनों आरोपियों का पिछला कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड अब तक पुलिस के सामने नही आया है। इतना ही नही , यह दोनों आरोपियों का कुख्यात गैंगस्टर रवी पुजारी से भी कोई तार जुड़ता हुआ नजर नही आया है। पुलिस की इन्वेस्टीगेशन जारी है , आने वाले वक्त में पुलिस को इन आरोपियों से और क्या क्या जानकारी हासिल होगी , क्या सच में यह आरोपी गैंगस्टर रवी पुजारी से जुड़े हुए है या मामला कुछ और ही है , यह आने वाले समय मे हम आप सभी पाठकों से जल्द ही सांझा करेंगे।