पूर्व भाजपा विधायक के आलीशान क्लब हेतु सरकारी बाबु ने बदल दिया ज़ोन ?
मिरा भाईंदर शहर का नया डेवलपमेंट प्लान (DP) सहायक संचालक नगर रचना ठाणे विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है जिसे आज मिरा भाईंदर महानगरपालिका के मुख्य कार्यालय में दुसरी मंजिल पर प्रकाशित किया गया। ज्ञात रहे कि मीरा-भाईंदर की पहली DP साल 1997 में बनी थी। उसकी मियाद 20 साल बाद खत्म हो गई थी। साल 2017 में नई DP बनाई गई थी, लेकिन अंतिम मंजूरी से पहले ही वह लीक हो गई थी। यह मुद्दा विधानसभा में उठा था, उसके बाद इसे रद्द कर दिया गया था।
प्रकाशित नया डेवलपमेंट प्लान (DP) मीरा भाईंदर भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के लिए खुशियों की सौगात लाया है। मेहता का मिरा रोड़ स्थित आलीशान पांच तारांकित 711 क्लब जिस जमीन पर बना है वह पुराने DP अनुसार नो डेवलपमेंट ज़ोन (ND Zone) में है। लेकिन , आज प्रकाशित हुए नए डेवलपमेंट प्लान (DP) में यह पूरा पट्टा रेजिडेंशियल जोन (R Zone) में दर्शाया गया है। ज्ञात रहे कि ND Zone की ज़मीन के मुकाबले
R Zone की ज़मीन की ज्यादा किंमत आंकी जाती है।
यह देख मेहता विरोधियों में बड़ी नाराजगी फैल गई है। सहायक संचालक नगर रचना ठाणे विभाग द्वारा जनता से आवाहन किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त प्रकाशित नए डेवलपमेंट प्लान (DP) में कोई आपत्ति हो तो वे 30 दिन के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज कराए। बताया जा रहा है कि मेहता के क्लब वाली ज़मीन को रेजिडेंशियल जोन (R Zone) में दर्शाने के संदर्भ में हजारों की संख्या में आपत्तियां दर्ज हो सकती है।