मनपा की सेवा से गायब हुई 2 कार्डियक एम्बुलेंस ?


मिरा भाईंदर :- कोरोना महामारी के दौरान अगस्त 2020 और जुलाई 2021 को विधायक प्रताप सरनाईक ने मिरा भाईंदर महानगरपालिका को दो कार्डियक एम्बुलेंस अपनी विधायक निधि के माध्यम से मुहैय्या कराई थी। अगस्त 2020 में मनपा आयुक्त विजय राठौड़ तो वही जुलाई 2021 में मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के साथ मिरा भाईंदर मनपा मुख्यालय में विधायक सरनाईक ने कार्डियक एम्बुलेंस सुपुर्द करते हुए फोटोबाजी भी की थी। परंतु दुर्भाग्यवश आज यह दोनों एम्बुलेंस मनपा की सेवा से गायब नजर आ रही है। इस बारे में एक पत्रकार परिषद में जब विधायक सरनाईक से सवाल किए गए तब उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहाँ की वे इस बारे में संबंधितों से जानकारी लेंगे और सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी के विषय मे एक विशेष बैठक लगाएंगे। फिलहाल मिरा भाईंदर महानगरपालिका के सरकारी अस्पताल में एक भी कार्डियक एम्बुलेंस न होने के कारण वहां इलाज के लिए आने वाली गरीब जनता प्राइवेट एम्बुलेंस पर 6 से 7 हजार रुपये खर्च करने पर मजबूर है। इस बाबत हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता आसिफ शेख ने तत्काल रूप से टेंबा अस्पताल में दो कार्डिएक एम्बुलेंस मुहैय्या कराने की मांग अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जाफर तड़वी से है।