सीनियर पी.आई ने आरोपी संग केक काटकर पुलिस थाने में मनाया जन्मदिन
मिरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत भाईंदर पूर्व स्तिथ नवघर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई को इस साल अपना जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया जब सोशल मीडिया में एक आरोपी संग पुलिस थाने में केक काटकर जन्मदिन मनाने का फ़ोटो वायरल हो गया। फ़ोटो वायरल होते ही एक जागरूक नागरिक ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी , एन्टी करप्शन विभाग के डीजीपी समेत मिरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त सदानंद दाते को पत्र लिख कर संबंधित अधिकारी को तुरंत निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच करने की मांग की है।
दरअसल मामला बीते 4 सितंबर का है , जब मिरा भाईंदर के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता संग नवघर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई अपने दफ्तर में वर्दी पहने बाकायदा केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। शिकायतकर्ता जय शुक्ला का आरोप है कि भजपा के पूर्व भजपा विधायक नरेंद्र मेहता पर बलात्कार , खंडनी , धोखाधड़ी , आपराधिक षड्यंत्र रचना , भ्रष्टाचार करने जैसे संगीन आपराधिक मामले मिरा भाईंदर शहर अंतर्गत विभिन्न पुलिस थाने में दर्ज है।
ताजा मामला देखा जाए तो हाल ही में कुछ महीनों पहले ही मेहता दंपति पर एन्टी करप्शन विभाग द्वारा भ्रष्टाचार का मामला नवघर पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया था जिसमे नवघर पुलिस मेहता को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही। आरोप है कि नवघर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के मेहता से घनिष्ठ संबंध होने के कारण उन्हें मामला दर्ज होने की गुप्त जानकारी दी गयी और गिरफ्तारी से भी बचाया गया था।
शुक्ला ने कहा , ऐसे कई उदाहरण है जहां स्थानीय पुलिस ने मेहता को गंभीर मामले दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी से संरक्षण देने का कार्य किया है। मेहता पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है फिर भी उनकी गिरफ्तारी नही होती , उन्हें न्यायालय से अग्रिम जमानत लाने की छूट दी जाती है। लेकिन यदि कोई आम आदमी के विरुद्ध मामला दर्ज होता है तो पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार करने पहुंच जाती है। पुलिस के इस दुर्व्यवहार से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कम होते जा रहा है। कानून हम सब के लिए एक समान होना चाहिए। हमे उम्मीद है कि मिरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त सदानंद दाते जी इस मामले में जल्द से जल्द संबंधित अधिकारी को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच की कार्यवाही करेंगे।