मिरा रोड : 6 वर्षीय बेटी संग इमारत की छत से कूदकर महिला ने की आत्महत्या
मिरा रोड़ स्थित नित्यानंदनगर इलाके में बीते शनिवार दोपहर एक महिला ने अपनी छह साल की बेटी के साथ छह मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के नाम रेखा देवासी (28) और अंकिता (6) हैं। आत्महत्या के पीछे का सही कारण स्पष्ट नहीं है। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी।
मीरा रोड के नित्यानंदनगर इलाके में गौरव गैलेक्सी फेज 1 नामक छह मंजिला इमारत में सुरेश हरिरामजी देवासी (31) रेखा और उनकी दो बेटियों के साथ उसमें रहते थे। दूसरी बेटी का नाम पूजा (3) है। सुरेश की स्टेशनरी की दुकान है। शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे रेखा ने अपनी बेटी अंकिता के साथ बिल्डिंग से छलांग लगा दी। बिल्डिंग के चौकीदार ने यह घटना देखते ही तुरंत सुरेश को सूचना दी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रेखा अपनी छोटी बेटी को घर पर छोड़ बड़ी बेटी अंकिता को लिफ्ट में छठी मंजिल पर ले गईं थी। काशिमिरा पुलिस ने घटना स्थल और घर का निरीक्षण किया है और कहा है कि इस मामले में संबंधितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
" महिला के पति ने बताया है कि उसकी पत्नी कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। आत्महत्या का सही कारण स्पष्ट नहीं है। घटना की गहन जांच की जा रही है। " - संजय हजारे , वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक , काशिमिरा पुलिस थाने