भाईंदर : एक - दूसरे के पति के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया !

भायंदर पुलिस ने दो विवाहित महिलाओं की शिकीयत पर एक दूसरे के पति के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। भायंदर पश्चिम निवासी एक विवाहित महिला  (29) की शिकायत के अनुसार , रास्ते पर चलते समय अमृत नामक व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग और इशारे कर महिला की इमारत तक पीछा किया. इलाके का एक दुकानदार भी अमृत के साथ इस प्रकरण में शामिल था। वहीं दूसरी तरफ अमृत की पत्नी (23) ने भी 13 अप्रैल को उस विवाहित महिला के पति दीक्षित के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. 



दर्ज शिकायत के अनुसार पिछले दो महीने से अमृत की पत्नी जब काम पर जाती थी तब दीक्षित सड़क पर खड़े होकर कमेंट पास करता, इशारे करता और पीछे से सीटी बजाता. एक बार दीक्षित उक्त महिला के इमारत के प्रवेश द्वार के सामने एक दुपहिया वाहन लेकर आया और उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा। महिला ने यह बात अपने पति को बताई , इस बारे जब वे दोनों दीक्षित के जवाब मांगने गए तब उसे पीटकर धमकी दी। भायंदर पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।