पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के ख़ास मित्र संजय थरथरे के भाई संदेश थरथरे सहित अन्य ३ व्यक्ति प्रतिबंधित गुटखा तस्करी के मामले में गिरफ्तार
वलिव पुलिस ठाणे ने भाईंदर पूर्व के 4 रहवासीयों को महारष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित तम्बाकू पदार्थों का परिवहन करते हुए 17/06/2020 बुधवार शाम 18.55 बजे गिरफ्तार कर लगभग 04,55,960 / - रु का माल जब्त किया है । गिरफ्तार हुए चारो आरोपियों की पहचान निम्नलिखित है ;
1) समीर प्रतापराय मेहता , भाईंदर पूर्व
2) साईनाथ किशोर वाजपेयी , भाईंदर पूर्व
3) नित्यानंद रामचौरसिया , भाईंदर पूर्व
4) संदेश वसंत थरथरे , भाईंदर पूर्व
मुंबई - अहमदाबाद हाईवे रोड, वसई (पु) , जिला पालघर , चिंचोटी फ्लाईओवर के पास , हुंडई कार नंबर MH . 12 . LJ . 0128 , जो की भाईंदर पूर्व के निवासी साईनाथ किशोर वाजपेयी के नाम पर रेजिस्टर है , इस ही कार में प्रतिबंधित तम्बाकू पदार्थों का अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी पकडे गए है।
आरोपीयों के कब्जे से निम्नलिखित वास्तु पोलिस द्वार जब्त की गई है ;
1) 28,500 / - रु मूल्य के केसरयुक्त विमल पान मसाला के 66 X 150 (9900 ) पैकेट्स।
2 ) 2000 /- रु मूल्य के शिखर पान मसाला के 10 बॉक्स ,
3 ) 8748 /- रु मूल्य के रजनीगंधा पान मसाला के कुल 9 बॉक्स ,
4 ) 3402 /- रु मूल्य के तुलसी 00 तम्बाकू के 9 बॉक्स ,
5 ) 520 /- रु मूल्य के एस एस - 01 तम्बाकू के 10 बॉक्स ,
6 ) 2400 /- रु मूल्य के केसरयुक्त विमल पान मसाला के 20 पाउच ,
7 ) 600 / - रु मूल्य के V- 01 तम्बाकू के 20 पाउच , 30 नग प्रति पाउच ,
8 ) 484 / - रु मूल्य के V- 01 तम्बाकू के 22 पाउच , 11 नग प्रति पाउच
9 ) 1650 / - रु मूल्य के V- 01 तम्बाकू के 50 पाउच , 22 नग प्रति पाउच
10 ) 1650 / - रु मूल्य के V- 01 तम्बाकू के 50 पाउच , 22 नग प्रति पाउच
11 ) 1650 / - रु मूल्य के V- 01 तम्बाकू के 50 पाउच , 22 नग प्रति पाउच
12 ) 4356 /- रु मूल्य के केसरयुक्त विमल पान मसाला के 22 बॉक्स , 11 नग प्रति बॉक्स
13 ) 400000 /- रु मूल्य की हुंडई i-20 कार
इस प्रकार अभियुक्तों से कुल 4,55,960 /- मूल्य का माल वालीव पोलिस द्वारा जब्त किया गया और आरोपियों के विरुद्ध वालीव पोलिस ठाणे में CR. NO. 596/2020 , IPC 328, 269, 270, 273, 188 सहित खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम धारा -26 (2), 4, 30 (2) (ए ) आपत्ति व्यवस्था अधिनियम धारा 51 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री विलास चौगुले (वालिव पुलिस ठाणे) के मार्गदर्शन मे , वलिव पुलिस ठाणे के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई है ।