नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल ने कोरोना संक्रमित मरीजों के रिश्तेदारों की अवं अन्य परेशानीयों का संजान लेते हुए मनपा आयुक्त से अनुरोध किया , जानिये मनपा आयुक्त ने क्या आश्वासन दिया

मीरा भयंदर शहर में कोरोना रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इन कोरोना रोगियों के प्रवेश के बाद टेम्बा अस्पताल में रोगियों के रिश्तेदार मानसिक तनाव में जी रहे हैं। अन्य बीमारियों में, रिश्तेदार रोगियों का दौरा कर सकते हैं और उन्हें आश्वस्त कर सकते हैं।  लेकिन कोरोना रोग वाले रोगी अपने रिश्तेदारों से नहीं मिल पाते है , जिससे रोगी के मानसिक लक्ष्य कम हो जाते हैं।  साथ ही, चूंकि कोरोना रोगियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त करने में लंबा समय लगता है और रोगियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी न होने के कारण भी, रिश्तेदारों में भ्रम बना रहता है।  


 

मरीजों के परिजन अपने अपने वार्ड के नगरसेवकों के माध्यम से पूछताछ करते रहते हैं , लेकिन जब नगरसेवकों द्वारा टेम्बा अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया जाता है तब उन्हें समय पर रोगियों के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाती।   

इसका एक उदाहरण यह है कि नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल के वार्ड के एक मरीज को गुरुवार सुबह टेम्भा अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी रिपोर्ट रविवार तक नहीं आई । जब उनके रिश्तेदारों ने नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल से मदद मांगी , तब पाटिल ने रविवार शाम को डॉक्टर से पूछताछ की और उन्हें बताया गया कि मरीज की रिपोर्ट सोमवार सुबह लगभग 11.00 बजे सकारात्मक थी , जिसके बाद पाटिल ने उनके रिश्तेदारों को सूचित किया कि रिपोर्ट सकारात्मक है और फिर रिश्तेदारों को सोमवार रात मौत की सूचना दी गई। रिश्तेदार परेशान हैं कि अस्पताल प्रशासन ने मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नहीं दी।  

 

शहर में इस परेशानी को बढ़ते हुए देख नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल ने मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे से अनुरोध किया कि मनपा अपने टेम्भा अस्पताल में एक ऐसी प्रणाली स्थापित करें, जहाँ इन कोविद -19 रोगियों के परिजनों को उनके बारे में पूछताछ करने की व्यवस्था उपलब्ध करें जिससे कोविद -19 के रोगियों को मानसिक सहायता प्रदान करें।  इस विषय पर मनपा आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए कहा की उन्होंने किसी व्यक्ति की नियुक्ति कर इस मसले का भी हल किया है। 

 

आज मनपा आयुक्त चंद्रकान्त डांगे से नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल ने मुलाक़ात कर शहर में पिछले कई दिनों से बढ़ते तनाव और विभिन्न समस्याओ के सन्दर्भ में चर्चा की और प्रशासन की तैयारियां के बारे में जानकारी ली।

 


  • प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु बेड उपलब्ध कराने की मांग रखी । 

  • मरीजों के उपचार हेतु सरकार द्वारा निर्धारित की हुई रक्कम से ज्यादा न लेने की मांग रखी ।

  • मनपा आयुक्त ने कहा कि वे हॉस्पिटल के संचालकों से बैठक कर फीस व बेड के बारे में चर्चा कर उचित निर्णय लेंगे और टेम्भा हॉस्पिटल में भी सुविधाओं का अभाव रहेगा तो वो भी जल्द ही पूरा करेंगे।

  • प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों को admit करने / बेड उपलब्ध करवाने के लिए भी MBMC के डॉक्टर को नियुक्त करने का आश्वासन मनपा आयुक्त ने दिया है।

  • SSC एवं HSC तथा अन्य वर्ग कुछ स्कूलों में जून महीने से ऑनलाइन शुरू होने वाले है और विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए बुक्स की जरूरत है पर स्कूल क़िताबों की दुकान बंद होने की वजह बुक्स नही मीलने से विद्यार्थियों को पढ़ने में होने वाली असुविधा को मद्देनजर रखते हुए आज मनपा आयुक्त ने 1 जून से स्कूल किताब की दुकान खुलने का आश्वासन दिया.