मीरा भाईंदर पोलिस को 1000 फेस शिल्ड , 1000 हॅंन्ड ग्लोज , 1000 काॅटन मास्क व 1000 (१०० एम.एल) के सॅनिटायजर आदी पुरे किट की संस्था द्वारा मदद
मीरा - भाईंदर : महाराष्ट्र के पुर्व राज्यमंत्री दर्जा व विरोधी पक्ष नेता डॉ.आसिफ शेख के मार्गदर्शन में हेल्पिंग हैंड फॉर ह्युमिनिटी फ़ाउंडेशन के युवा साथियों ने कोरोना कविड-१९ से अपने परिवार से दुर दिनरात युद्ध लढ रहे पोलिस अधिकारी व कर्मचारीयों की सुरक्षा के लिए पुरे मिरा भाईंदर शहर के पोलिस स्टेशन के लिए 1000 फेस शिल्ड , 1000 हॅंन्ड ग्लोज , 1000 काॅटन माक्स व 1000 (१०० एम.एल) के सॅनिटायजर आदी पुरा किट ॲडशिनल एसपी श्री संजयकुमार पाटील , डेप्युटी एसपी श्री शांताराम वळवी व श्री शशिकांत भोसले , सिनियर पीआय श्री संदिप कदम , पीएसआय श्री सुरेश पाटील व श्रीमती पाटील की उपस्थिती में दिया गया।
एडीशनल एसपी , डीवायएसपी व पोलिस अधिकारीयों ने संस्था पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाकर उनका आभार व्यक्त करके उन्हें शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सिविल इंजीनियर श्री इम्तियाज़ शेख , रियाज शेख , शाहबाज़ शेख , इंजीनियर अरबाज़ शेख , समीर शेख , तनवीर शेख आदी निःस्वार्थ मेहनत कर रहे कार्यकर्ता मौजुद थे।
इससे पहले संस्था के युवाओं नें ज़रूरतमंद ग़रीबों को महिने का राशन किट , खाना व एमबीएमसी देवदुत डॉक्टरों व नर्स स्टाफ के लिए कोरोना कोविड-१९ के ५०० टेस्टिंग किट व पीपीई कीट कमिश्नर श्री चंद्रकांत डांगेजी को दिये है। संस्था की डाॅक्टरों की टीम ने गांव जानेवाले करीबन एक हजार परप्रांतीय गरीब मजदुर कामगार व अन्य लोगों को मुफ्त में स्क्रिनींग व चेकअप करके मेडिकल सर्टीफिकेट दिये है।