स्वीटी पैलेस लॉज को किस बड़े नेता का संरक्षण

आवाज संवाददाता / भाईंदर -


मीरा भाईंदर मनपा के प्रभाग समिती क्र.4 के कार्यक्षेत्र में बेखौफ बन रहे अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने में प्रभाग अधिकारी नरेंद्र चव्हान असक्षम नजर आ रहे है। वैसे तो नवनिर्वाचित मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने अपना कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद से ही बड़े बड़े नेताओं के अवैध निर्माणों पर तोड़क कार्रवाई कर यह तो साफ कर दिया है की वह अवैध निर्माण के संदर्भ में किसी भी नेता के दवाब में नहीं आने वाले है जिससे भूमाफियाओं में खौफ का माहौल बना गया है। प्रभाग अधिकारी नरेंद्र चव्हाण के कार्यकाल में ऐसे कई अवैध निर्माणों ने जन्म लिया है जिसके संदर्भ में लगातार शिकायत मिलने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिसका कारण सिर्फ एक , बांधकाम पर कार्रवाई न करने के लिए बड़े बड़े नेताओं का फोन प्रभाग अधिकारी को आ जाता है , जिसे प्रभाग अधिकारी अपने उच्च अधिकारी का आदेश समझ कर उनके आदेशों का पालन करते हए प्राप्त शिकायतों को नजरअंदाज कर देते है।


२ महीने से नजरअंदाज कर रहे प्रभाग अधिकारी नरेंद्र चव्हाण


हाल ही में घोडबंदर गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्वीटी पैलेस नामक लॉज का निर्माण किया गया है । यह लॉज तल+2 मंजिल का है, जिसके तल मंजिल पर 7 रूम और पहले व दूसरे मंजिल पर 7-7 रूम, ऐसे कुल मिलाकर 21 रूम बनाये गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अवैध बांधकाम की जानकारी प्रभाग अधिकारी को 7 जनवरी 2020 को ही लिखित रूप में उनके कार्यालय में प्राप्त हो चुकी थी लेकिन आज 2 महीने बीत जाने के बाद भी प्रभाग अधिकारी द्वारा इस अवैध बांधकाम पर कोई कार्रवाई नही की गई, कारण सिर्फ एक कि उक्त लॉज पर कार्रवाई न करने हेतु किसी बड़े नेता का दवाब आ चुका था। इस संदर्भ में जब हमारे संवाददाता प्रभाग अधिकारी नरेंद्र चव्हाण से गुरुवार को उनके कार्यालय में जानकारी लेने गए तब उन्होंने कहा कि अभी जनगणना का काम चालू है, दूसरा कोई काम नही करना है, रही बात उक्त लॉज की तो हम विधि विभाग से राय लेकर विकासक को नोटिस जारी करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे . ज्ञात रहे की घोडबंदर गांव के रहिवासी अपने गांव के परिसर में बने इस लॉज से काफी नाराज है, वहीं दसरी तरफ स्थानीय नगरसेवक, माजी उपमहापौर उक्त विषय पर चुप्पी साधे बैठे नजर आ रहे है .


अब सवाल यह उठता है कि


क्या मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे इस बड़े नेता के अवैध लॉज पर हथौडा चला पाएंगे ?


अवैध बाँधकामों पर कार्रवाई न कर उन्हें संरक्षण देने के आरोप में प्रभाग अधिकारी पर सख्त कार्रवाई कर पाएंगे ?


प्रभाग अधिकारी नरेंद्र चव्हाण के कार्यकाल में बने अवैध निर्माणों पर तोडक कार्रवाई कब होगी ?