मेहता समर्थक हुए सक्रिय , गीता जैन के खिलाफ सोशल मीडिया पर कर रहे वीडियो वायरल

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की महामारी से लगातार हज़ारों लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद भारत सरकार द्वारा इस महामारी को भारत मे आने से कैसे रोका जाए और भारत मे कोरोना संक्रमित लोगो को कैसे दुरुस्त किया जाए इसकेलिए कई नीतियां तैयार की गई है। हर शहर में संशयित लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर तैयार किये गए है जहाँ कोरोना से संशयित लोगो को 14 दिनों के लिए ऑबसर्वशन में रखा एगा और पूरी तरह से ठीक होने पर ही वापास घर भेजा जाएगा , ऐसा करने से वायरस को आम जनता में फैलने में बड़े पैमाने पर रोका जा सकता है।


ठीक इस तरह मीरा भाईंदर शहर में भी मीरा भाईंदर महानगरपालिका द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाये जा रहे है जिसमे शहर के आस पास के सभी संशयित लोगों को रखा जाएगा और उनका उपचार , दवा , खाना , पानी , आदि सेवा की व्यवस्था की जाएगी। इस क्वारंटाइन सेंटर के लिए पहले काशिमिरा एक्सप्रेस हाईवे स्तिथ डेल्टा गार्डन के यहां एक इमारत को चुना गया था परंतु स्थानीय लोगों और नेताओं के भारी विरोध और दाबाव होने के कारण वहां सेंटर नही बन पाया ।


शहर की मौजूदा स्तिथि को मद्देनजर रख कर मीरा भाईंदर मनपन ने गोल्डन नेस्ट स्तिथ 22 मंजिली इमारत में क्वारंटाइन सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया । परंतु दुर्भाग्यवश यहाँ भी आज स्थानीय लोगों द्वारा मनपा के इस फैसले का विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए । इतना ही नही , विधायक गीता जैन के कार्यालय के बाहर भी घेराव कर गीता जैन मुर्दाबाद - मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। विधायक के कार्यालय के बाहर भीड़ बढ़ती और माहौल बिगड़ता देख दंगल नियंत्रण पथक की गाड़ियां और महिला पोलिस कर्मी भी तैनात हुए।


 



उक्त माहौल का वीडियो सोशल मीडिया पर मेहता समर्थकों द्वारा बड़ी तेजी से फैलाया जा रहा है , वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए नजर आ रहा है कि " गीता जैन ने गोली मारने बोला है पब्लिक को " , यह सुनने के बाद लोगों में और आक्रोश भर गया ।


सूूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भीड़ सत्ता और विरोधी पक्ष समर्थकों की बताई जा रही है जो बदले की राजनीति में गीता जैन को बदनाम करने के इरादे से भेजी गई थी। स्थानीय पुलिस को भी इस वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति से अच्छी तरह पूछताछ करनी चाहिए कि उसने भड़काऊ वीडियों क्यों और किसके कहने पर बनाया और सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ।


भारत सरकार द्वारा बार बार लोगों को सूचित किया गया है कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से सम्बंधित कोई भी गलत वीडियो / अफवाह न शेयर करें जिससे लोगो मे चिंता और गलतफेमियाँ पैदा हो। पोलिस प्रशासन को भी ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है।