मीरा रोड मर्डर केस - पत्नी के External Affair के शक में पती ने की हत्या ; आरोपी फरार
मीरा रोड के गीता नगर परिसर में कल नयानगर पुलिस के सामने एक महिला की ह्त्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला शमीम नासिर खान की महज २५ साल की उम्र थी जिसे उसके ही पती नासिर खान द्वारा मौत के घाट उतारा गया । हत्या की वजह आरोपी नासिर ने घर की दीवारों पर लिख कर पुलिस का काम आसान कर दिया है। अपनी ही पत्नी के किसी दीपक ठाकुर नामक यक्ति के साथ अवैध संबंध में होने के शक के कारण आरोपी ने अपनी पत्नी की गाला घोंट कर हत्या कर दी ऐसा समझ में आ रहा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नयानगर पुलिस को इस हत्या की जानकारी आरोपी नासिर खान की बहन द्वारा दी गयी थी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर वस्तुस्तिथि समझने लगी और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया।
४ साल पहले हुई थी शादी , आये दिन घर में झगड़े होते थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार शमीम और नासिर ४ साल पहले ही शादी कर पती और पत्नी के पवित्र बंधन में बंधे थे और शादी के कुछ समय बाद से ही नासिर शमीम के साथ मारपीट किया करता था जिसके चलते शमीम ने अपने गांव उरई जिल्हा जालौन ( उत्तर प्रदेश ) के न्यायलय में घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज किया था। करीब एक साल तक मुकदमा चलता रहा और आखिर आरोपी नासिर ने न्यायलय में समझौता पत्र दाखिल किया था जिसमे यह साफ़ जिक्र था कि आज के बाद वह शमीम के साथ कभी मारपीट नहीं करेगा और उसके साथ कोई घरेलु हिंसा नहीं होगी और अगर इस शपथ पत्र का उल्लंघन हुआ तो उसका जिम्मेदार नासिर की माँ , बहन और खुद नासिर होगा। समझौता होने के एक महीने बाद ही नासिर अपनी पत्नी शमीम और ३ साल छोटी बच्ची के साथ मीरा रोड स्तिथ गीता नगर फेस १ के दर्शन गीता नगर नामक इमारत के B विंग में रूम न. १०८ में भाड़े से रहने आया था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नासिर खान मीरा रोड के शिवार गार्डन के पास मोबाइल की दूकान चलाया करता था।
शमीम के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नासिर और शमीम का वैवाहिक जीवन स्थिर नहीं था , घर में आये दिन दोनों के बिच लड़ाई - झगडे होते रहते थे। नासिर को अपनी पत्नी शमीम का किसी दीपक ठकुर नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का पहले से ही शक था जो लड़ाई - झगडे का मुख्य कारण बन गया।
हत्या के बाद आरोपी नासिर ने दिवार पर पेन से लिखी ह्त्या की वजह
दीपक ठाकुर नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध ख़त्म करने की बात शमीम ने नहीं मानी जो नासिर से सहन नहीं हुई और आखिर सोमवार की रात नासिर ने शमीम का गाला घोंट कर हत्या कर दिया और बादमे खुद नासिर ने घर की दिवार पर पेन से लिख कर शमीम की हत्या का जुर्म कबूला और दीपक ठाकुर के नाम और नंबर का जीकर कर हत्या का कारण भी स्पष्ट किया , जिसके बाद नासिर बहार से घर के दरवाजे पर ताला लगाकर भाग निकला।