झुंड में निकले थे विधायक गीता जैन के खिलाफ एट्रोसिटी दर्ज कराने , निराश भाजपाई खाली हाथ घर लौटे !
मीरा भाईंदर की प्रथम महिला विधायक गीता जैन के खिलाफ एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज कराने बदले की राजनीति से भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत म्हात्रे, महापौर ज्योत्सना हसनाले, उप-महापौर हसमुख गहलोत , नगरसेविका रुपाली शिंदे के साथ दो दर्जन से अधिक नगरसेवको ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन का घेराव किया।
बदले की राजनीति रही असफल , ८ महीने पुराना है मामला
६ जुलाई २०१९ को एक कार्यक्रम के दौरान मीरा भाईंदर की प्रथम महिला विधायक गीता जैन और नगरसेविका रुपाली शिंदे के बीच धक्का-मुक्की हुई थी जीसके बाद दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप होने लगे ,लेकिन दोनों में से किसी ने भी पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया था। उक्त मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत म्हात्रे, महापौर ज्योत्सना हसनाले, उप-महापौर हसमुख गहलोत , नगरसेविका रुपाली शिंदे के साथ दो दर्जन से अधिक नगरसेवको ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन का घेराव कर विधायक जैन के खिलाफ एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज करने की मांग रखी परन्तु यह बदले की राजनीति भी असफल रही । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा - बुझा कर वापस घर भेज दिया गया।
भाजपा से नाता तोड़ विधायक गीता जैन ने निर्दलीय विधायक रहने का निर्णय लिया था। गीता जैन के अनुसार नगरसेविका रूपाली शिंदे के साथ उनकी धक्का-मुक्की हुई थी , दोनों पक्ष पुलिस स्टेशन भी पंहुचे थे , लेकिन शिंदे के पति ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत दर्ज नहीं करानी है जीसका जिक्र पुलिस डायरी में भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काशिमिरा पुलिस स्टेशन में भाजपाइयों की दाल नही गलने के कारण अब वे ठाणे ग्रामीण अधीक्षक (SP) शिवजी राठौड़ के कार्यलय जाने की तैयारी में है।